पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ी चुनौती-विश्वनीयताःन्यायमूर्ति चन्द्र मौलि
जीएनएस,ता 24फरवरी लखनऊ। प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के चेयरमैन न्यायमूर्ति चन्द्र मौलि प्रसाद ने आज कहा कि पत्रकारिता की सबसे बड़ी चुनौती उसकी विश्वसनीयता है जिसे हमें हर हाल में बरकरार रखना होगा। आज समाचारों में पेड खबरे छप रही है, मीडिया घराने बढ़ रहे हैं और पत्रकारिता का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये बहुत ही गम्भीर स्थिति है, हमें इस चुनौती से उबरना होगा, मीडिया की