पत्रकार जुम्पे को सीरिया के आतंकवादियों ने रिहा किया : जापान
(जी.एन.एस) ता.25 टोक्यो जापान सरकार ने पुष्टि की है कि सीरिया के आतंकवादियों द्वारा रिहा किया गया शख्स फ्रीलांस पत्रकार जुम्पे यासुदा हैं। वह फिलहाल तुर्की के आव्रजन इकाई में रह रहे हैं। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने जुम्पे यासुदा की सुरक्षा की पुष्टि की है, जिन्हें 2015 में सीरिया में बंधक बना लिया गया था। वह तंदरुस्त हैं। कोनो ने विदेश