‘पद्मावती’ की रिलीज़ टलने से कपिल शर्मा को सबसे अधिक फ़ायदा
(जी.एन.एस) ता 22 मुंबई संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती 2017 की मोस्ट अवेटिंग फ़िल्मों में शामिल थी। इसकी रिलीज़ टलने से कई फ़िल्मों को फ़ायदा मिल सकता है, क्योंकि पद्मावती अगर पहली दिसंबर को रिलीज़ होती तो इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस रिज़ल्ट प्रभावित हो सकते थे। बता दें कि विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट समय पर ना मिलने की वजह से पद्मावती की रिलीज़ को अनिश्चिलकाल