पद्मावती विवाद: अम्मू- माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता, बयान पर आज भी अडिग हैं
(जी.एन.एस) ता. 25 करनाल राजपूत जागृति विरासत मंच के संरक्षक व भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि चार प्रदेशों की सरकारें पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा चुकी है। अब हरियाणा सरकार को भी अविलंब रोक लगा देनी चाहिए। वह इस फिल्म को लेकर अपने बयान पर आज भी अडिग हैं। इस पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। यहां पत्रकारां से बातचीत में कहा कि वह