पद्मावत, अय्यारी और परी के बाद वीरे दी वेडिंग की रिलीज भी टली
(जी.एन.एस) ता 13 लगता है कि हाल का समय बॉलिवुड के लिए कुछ ठीक नहीं है। पिछले कुछ दिनों में कई फिल्मों की रिलीज टाली गई है। ‘पद्मावत’, ‘अय्यारी’ और ‘परी’ के बाद करीना की बॉलिवुड कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज की खबरें भी आ रही हैं। यह फिल्म करीना के मां बनने के बाद पहली फिल्म है। खबरों के मुताबिक, करीना कपूर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और