पद्मावत- एक बार तो रीलिज होनी ही चाहिए
आखिर सुप्रीमकोर्ट नें हीं फिल्म पद्मावत को हरी झंडी दी है। गुजरात समेत चार राज्यो में पद्मावत फिल्म पर प्रतिबंध लगा हुआ है। विशेषकर राजस्थान सरकार ने कीसी भी हालत में पद्मावत को रीलिज होने से रोकने की घोषणा की है। अब जब की सुप्रीमकोर्टने हरी झंडी दिखाई है तब राजस्थान सरकार इस सिलसिले में क्या निर्णय लेती है इस पर सबकी निगाहे टीकी हुई है। राजस्थान में ईसी वर्ष