पनकी पावर हाउस की नई यूनिट की डिजाइन तैयार
(जी.एन.एस) ता 07 कानपुर पनकी पावर हाउस में जल्द ही नई 660 मेगावाट की यूनिट बननी शुरू हो जाएगी। इसके लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है। अब आस-पास के लोगों को उड़ने वाली राख से बचाने के लिए साइलो को ऐश डैम के पास ही बनाया जाएगा। जल्द ही विद्युत उत्पादन निगम और भेल की टीम आकर निरीक्षण करेगी। नया डिजाइन तैयार हो गया है। पनकी पावर हाउस में