पनामा की जेल में गोलीबारी, 12 कैदियों की मौत
(जी.एन.एस) ता.18 पनामा सिटी पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन के अनुसार गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। मानाजारहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।घटनास्थल से पांच पिस्तौल और तीन रायफल बरामद