पब्लिक की सलाह से आदर्श बनेगी द्वारका
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली सुरक्षा सभा मे द्वारका के डीसीपी शिबेश सिंह ने लोगों को सेफ्टी का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस मंच का पूरा इस्तेमाल कर पब्लिक और पुलिस की भागीदारी बढ़ानी चाहिए। डीसीपी ने कहा कि द्वारका में सबसे बड़ा मुद्दा यहां के पार्क हैं। इस इलाके में 300 से ज्यादा पार्क हैं, जिनमें 100 में अच्छी खासी संख्या में पब्लिक होती है। इनमें असामाजिक