पब्लिक प्लेस पर डॉगी को पॉटी करवाना अब मालिक को महंगा पड़ेगा
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली साउथ एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में लोगों को अपने पालतू कुत्तों और जानवरों को किसी पब्लिक प्लेस, पार्क या फुटपाथ पर पॉटी करवाना अब महंगा पड़ेगा। गंदगी से राहत के लिए साउथ एमसीडी ने खुले में गंदगी करने वाले पेट्स के मालिकों से जुर्माना वसूल करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए 23 मार्च को होने वाली सदन