पराली के प्रदूषण से अमृतसर का एयर-क्वॉलिटी इंडैक्स पहुंचा 193 के पार
(जी.एन.एस) ता. 15 अमृतसर धान की फसल कटनी शुरू हो गई है और किसानों ने पराली को आग लगानी शुरू कर दी है आलम यह है कि एक बार फिर से हवा प्रदूषित होने लगी है और अमृतसर जिला तो पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला बन गया है। पी.पी.सी.बी. से मिले आंकड़ों के अनुसार अमृतसर जिले में ए.क्यू.आई. (एयर क्वॉलिटी इंडैक्स) इस समय 193 से भी पार हो