पराली न जलाने वाले 3,438 किसानों को मिले 1 करोड़ 45 लाख
(जी.एन.एस) ता. 28 चंडीगढ़ हरियाणा सरकार गैर-बासमती धान की पराली न जलाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को 100 रुपए प्रति किं्वटल की दर से विशेष प्रोत्साहन राशि देने की योजना तहत 6 से 24 नवम्बर तक 3,438 किसानों को एक करोड़ 45 लाख 758 रुपए वितरित कर चुकी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 6 से 24 नवम्बर तक पराली जलने की घटनाओं में 65.94 प्रतिशत की कमी