परिणाम के बाद यूपी में सरकार और शासन में दिखेगा व्यापक बदलाव
लखनऊ। लगभग इतना तो तय दिख रहा है कि भाजपाा को 2014 के मुकाबले इस बार सीटें नही मिल रही है। परिणाम अगर वाकई भाजपा को यूपी में मनमुताबिक सीटे नही मिली तो कुछ मंत्रियो के कद घटाए जा सकते है। मंत्रिमण्डल पर विस्तार सम्भवतः जून के पहले सप्ताह में हो जाए। जबकि लम्बे समय तक चले चुनाव के चलते प्रभावित हुए विकास कार्य और जनता के रूके कामों में