परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, लाखों की सपंत्ति जली
(जी.एन.एस) ता.24 कुल्लू जिला कुल्लू के निरमंड खंड की भालसी पंचायत के खनोटा कुटवा गांव में दोमंजिला आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। आग से घर में रखी नकदी और सोना-चांदी सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। लोगों का