परिवार में एक साथ थी तीन शादियां, अंतिम समय में पड़ गया बड़ा विघ्न
(जी.एन.एस) ता. 30 पानीपत जिले के छाजपुर गांव में एक परिवार में तीन शादियो होनी थीं और सारी तैयारी पूरी हो गई थीं। दो बेटियों की बरात आैर अगले दिन पुत्र की बरात जानी थी। लेकिन, अचानक इसमें बड़ा विघ्न पड़ गया और तीनों शादियां रुक गईं। हुआ यह की ऐन मौके पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने शादी के बंधन में बंधने वाले