परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर गांधी के नगर में आंदोलन मंजूर नहीं..!!
(जी.एन.एस) ता. 04 गांधीनगर गुजरात में सरकारी नोकारियो में भर्ती को लेकर ली गई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के साथ हजारो प्रत्याक्षियो ने आज गांधीनगर में घराना-प्रदर्शन, सुत्रोचार आदि का प्रयास किया लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने उसे बबाने का जो प्रयास किया उसकी कड़ी निंदा हो रही है। गुजरात में पिछले दिनों 3901 खाली पदों के लिए हुई बिन सचिवालय की परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी