पलटा डीजल टैंकर, लोग लूट ले गए 30 हजार लीटर तेल
(जी.एन.एस) ता. 25 रोहतक शहर के पास कबूलपुर गांव के पास बेरी रोड पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में भरा तेल बाहर बहने लगा। तेल के टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने बाहर की ओर बह रहे तेल को बाल्टियों, ड्रमों और कोन में भरा और अपने घर ले गए। सुबह हाइवे से गुजर रहा रिलायंस कंपनी