Home अन्य राज्य पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गुट को झटका: बैठक में नहीं पहुंचे 27 विधायक

पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गुट को झटका: बैठक में नहीं पहुंचे 27 विधायक

196
0
(जी.एन.एस) ता. 29 चेन्नई शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन को अपनी ताकत प्रदर्शन दिखाने के लिए हुई एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम और पलानिस्वामी गुटों की तरफ से बुलाई गई एक बैठक का दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया। दरअसल, शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनकरन के खिलाफ दोनों धड़ों की एकजुटता दिखाने वाली इस मीटिंग में पार्टी के 27 विधायक नहीं पहुंचे, जबकि 21 पुद्दुचेरी के एक रिजॉर्ट में हैं।
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field