पवन चामलिंग करें गोरखा जाति आंदोलन की अगुवाई: क्षेत्री, बयान पर विरोध जारी
(जी.एन.एस) ता. 25 कालिम्पोंग सुकना की जनसभा में रविवार को पड़ोसी राज्य सिक्किम के विषय में दिए गए बयान पर विरोध जारी है। अब तक जहां तामांग के विरोध में राजनीतिक दल ही आवाज बुलंद कर रहे थे किंतु अब इस क्रम में गैर सरकारी संगठन भी शामिल हो गए हैं। इस क्रम में कालिम्पोंग कृषक संगठन के विष्णु क्षेत्री ने विनय तामांग के बयान का विरोध जता सिक्किम के