पशु तस्करी में मुस्लिम संघ के प्रभारी के भतीजे समेत सात गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 23 रांची रातू पुलिस ने शनिवार की देर रात दो कंटेनर में तस्करी कर झालदा (पश्चिम बंगाल) ले जाए जा रहे 58 मवेशियों को जब्त किया है। इनमें 29 गो वंशीय पशु एवं 29 काड़ा (भैंसा) शामिल हैं। पुलिस ने तस्करी में शामिल राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के झारखंड समेत चार राज्यों के प्रभारी अशरफ कुरैशी के भतीजे टिंकू कुरैशी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही,