पश्चिम अफ्रीकी देश के मुख्य तेल टर्मिनल पर हुए विस्फोट से कोनाक्री शहर के कलौम प्रशासनिक जिले में हड़कंप मच गया
(GNS),19 पश्चिम अफ्रीकी देश के मुख्य तेल टर्मिनल पर हुए विस्फोट से कोनाक्री शहर के कलौम प्रशासनिक जिले में हड़कंप मच गया, जिससे आसपास के कई घरों की खिड़कियां उड़ गईं और सैकड़ों लोगों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. विस्फोट के बाद कम से कम आठ लोग मारे गए और 84 घायल हो गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाया जा रहा