पहले जीडीपी के आंकडे लगते थे सुहाने, अब लगने लगे बेगाने…
भाजपा के सासंद ने कहा जीडीपी के आंकडे कोई रामायण या बाइबल नहीं है
(जी.एन.एस) ता. 02 नई दिल्ली केन्द्र मे कांग्रस की सरकार के वक्त प्रतिपक्ष भाजपा द्वारा अर्थतंत्र के लिए मायने रखने वाले जीडीपी के आंकड़ो का सहारा लेकर हमले किए जाते थे। लेकिन अब जब भाजपा की केंद्र सरकार में आर्थिक मोर्चे पर देश में सुस्ती है मंदी है और दुसरे त्रिमाही दौरान जीडीपी 5 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत हो गया है। जिसे लेकर मोदी सरकार पर चारो और से