पहले सरहद पार …अब घर वापसी की तैयारी….. क्या उतर गया पाकिस्तानी कल्चर में रंगी अंजू के सिर से प्यार का बुखार?
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। प्यार के लिए सरहद पार पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर यूपी के ग्रेटर नोएडा में पति सचिन मीणा और अपने चार बच्चों के साथ आराम से रह रही है। लेकिन, राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गई अंजू के सिर से प्यार का बुखार अब उतरता नजर आ रहा है। यही वजह है कि उसने वापस अपने देश आने का फैसला लिया है। माना जा रहा