पांच करोड़ की अफीम बरामद,चार तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर यूपी। जनपद के थाना बण्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जनपद बरेली के चार अफीम तस्कर गिरफ्तार, पांच करोड़ की अफीम बरामद।मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बंडा के नेतृत्व में व0 उ0 निरीक्षक राजेश कुमार आदि पुलिस टीम ने सुनासीर नाथ मंदिर गौशाला के पास से हरिद्वारी, थाना फरीदपुर जनपद बरेली, कमल हसन, थाना फरीदपुर जिला बरेली,अमीर हसन थाना फरीदपुर जिला बरेली, शब्बू जनपद बरेली या गिरफ्तार उनके पास