पांच किमी पेंट घाट से हजारों की आबादी मुश्किल में
(जी.एन.एस)ता.25 अंबिकापुर सरगुजा के मैनपाट विकासखंड के तराई क्षेत्र में बसे एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों की आबादी को तहसील व ब्लाक मुख्यालय नर्मदापुर से जोड़ने वाला पेंट-चलता मार्ग का बड़ा हिस्सा वन विभाग की कमाई का जरिया बन चुकी है। पिछले चार-पांच वर्षों में वन विभाग द्वारा लगभग 66 लाख रुपए इस मार्ग के नवनिर्माण में खर्च कर दिए गए हैं, लेकिन सड़क की बदहाली दूर