पांच हजार छात्रों का DU से मोहभंग, आखिर क्यों रद कराया दाखिला
(जी.एन.एस) ता 20 नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय में जहां एक ओर दाखिले की मारा मारी रहती है वहीं इस साल पांच हजार से अधिक छात्रों ने विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के बाद अपना नामांकन रद करा दिया है। डीयू ऐसे छात्रों की फीस लौटाने को लेकर परेशान है, क्योंकि यह राशि करोड़ों में है और किस खाते में उसे लौटायें इसको लेकर भी डीयू को असमंजस है। डीयू ने