पाइका विद्रोह को आजादी का प्रथम संग्राम का दर्जा देने के फैसले पर इतिहासकारों ने किए सवाल
(जी.एन.एस) ता. 31 तिरुवनंतपुरम केरल के कुछ इतिहासकारों ने ओडिशा के 1817 पाइका विद्रोह को आजादी का प्रथम संग्राम का दर्जा देने के केन्द्र के फैसले पर प्रश्न उठाया और कहा कि इस विद्रोह से पहले भी दक्षिणी राज्य में विदेशी ताकतों के खिलाफ अनेक विद्रोह हो चुके हैं लेकिन उन्हें कभी उचित मान्यता नहीं मिली. अभी तक 1857 के ‘सिपाही विद्रोह’ को ही आजादी का प्रथम संग्राम माना जाता