पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी करके बनी फातिमा, छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू
जीएनएस न्यूज़/अलवर: जिले के भिवाड़ी सेपाकिस्तान गई अंजू 5 महीने बाद भारत लौट कर आ गई है। अंजू का पाकिस्तानी पति नसरुल्ला उन्हें वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था। नसरुल्ला ने खुलासा किया है कि अंजू अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत लौटी है और जल्द ही वापस पाकिस्तान आ जाएगी। अंजू गत जुलाई महीने में वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी और उसने वहीं पर नसरुल्ला से निकाह कर