पाक : तेल टैंकर-बस की भिड़ंत, 26 लोग की मौत, 16 घायल
(जी.एन.एस) ता.22 इस्लामाबाद पाकिस्तान में एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत में 26 लोग मारे गए हैं, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसा बलूचिस्तान के लासबेला जिले के हब तहसील में हुआ। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर तब हुई जब वह 40 से अधिक सवारियों के साथ कराची से पंजगुर जा रही थी। टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, क्योंकि ट्रक में ईंधन