पाक सेना ने LOC के पास ‘भारतीय जासूसी ड्रोन’ को मार गिराने का दावा किया
(जी.एन.एस) ता. 06 इस्लामाबाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कथित तौर पर घुसपैठ कर रहे एक “भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर” (ड्रोन) को मार गिराने का शनिवार को दावा किया। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने कहा कि इस छोटे हेलीकॉप्टर ने एलओसी के पास खंजार सेक्टर में देश के हवाईक्षेत्र में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने एक बयान में कहा, “क्वाडकॉप्टर एलओसी में पाकिस्तान की तरफ