पाक से आई 25 करोड़ की हेरोइन और हथियारों सहित तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 01 अमृतसर पंजाब के खुफिया विभाग काउंटर इंटेलिजेंस के डी.एस.पी बलबीर सिंह की टीम ने एक आप्रेशन दौरान पाकिस्तान से आई 25 करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर भलवान सिंह निवासी अली के अलीवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच रौंद और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। भलवान सिंह इस हेरोइन को फिरोजपुर से अमृतसर सप्लाई करने के लिए आ रहा