पाक से आए टिड्डी दल ने फाजिल्का के गांवों में किया हमला
(जी.एन.एस) ता. 04 फाजिल्का फाजिल्का उपमंडल के गांव रूपनगर व बारेकां में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है। दोनों गांव भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित हैं। यह टिड्डी दल पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुस आया है और शीशम तथा किक्कर के वृक्षों पर बैठ गया है। गांव बारेकां के सिद्धार्थ रिणवा ने बताया कि टिड्डी दल ने गांवों में सरसों व तारामीरा की फसल को