पाठन और वाचन की संस्कृति को बचाने की जरूरत: राज्यपाल
(जी.एन.एस.) ता 25 कानपुर। इसमें मतभेद हो सकता है, लेकिन जहां तक मैं देखता हूं, बच्चों में पठन व वाचन की संस्कृति संकट में है। इसका मूल कारण यह है कि घर में किताब पढ़ने का माहौल खत्म होता जा रहा है। माता-पिता घर में आते ही टीवी देखने लगते और बच्चों को पढ़ने को कहते हैं। ऐसे में वह इससे बचता है। दूसरा कारण यह भी आज गुणवत्ता पूर्ण