पानीपत स्कूल कांड सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़, प्रिंसिपल फरार
(जी.एन.एस) ता 23 पानीपत। यहां के द मिलेनियम स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची से दुष्कर्म प्रयास और उस पर हमला के मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल अमिता कोचर फरार हो गई है। इसके साथ ही जांच में स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज से छेडछाड़ का खुलासा हुअा है। इस मामले में स्कूल के पांच कर्मियों पर भी केस दर्ज किए जाने की तैयारी है। प्रिंसिपल