पानी की पाइप से निकला करीब 5 फुट लंबा सांप
(जी.एन.एस) ता.17 कुल्लू कुल्लू जिला की तलुना पंचायत के मातल गांव में पीने के पानी की पाइप से करीब 5 फुट लंबा सांप निकला है। यह सांप जिंदा नहीं बल्कि मरा हुआ निकला है। यह पानी सांप के विष वाला है। बता दें कि जब 2 दिन से पानी नहीं आया तो गांव वालों ने टैंक की मेन पाइप खोली उसमें मरा हुआ सांप निकला। यह वीडियो आनी के मातल