पानी भरने आई युवती पर फेंका तेजाब, दोनों मुस्लिम समुदाय के
(जी.एन.एस) ता. 27 कांगड़ा लंज के डुक्की चकवण गांव में पानी भरने आई युवती पर गांव की ही युवती ने तेजाब फेंक दिया। युवती का चेहरा और छाती झुलसी गई है। पीडि़त को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डुक्की चकवण गांव की 22 वर्षीय युवती वीरवार दोपहर दो बजे घर के पास नल से पानी भरने के लिए थी। लौटते