पापा शुजात बुखारी के नाम बेटे का इमोशनल लेटर, मैं आपको भूल नहीं पा रहा
(जी.एन.एस) ता.21 श्रीनगर राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के बेटे ने अपने पिता के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा है। अपने पिता की हत्या को लेकर गहरे दुख से गुजर रहे तमहीद बुखारी ने पत्र में लिखा है, मैं उस दिन को नहीं भुला पा रहा जब मुझे यह मन्हूस खबर मिली थी। मैं अस्पताल पहुंचा था और किसी को कहते थे सुना कि आप नहीं रहे। मेरी टांगे