पारिवारिक कलह के बाद महिला की कूदने से मौत, बचाने की कोशिश में ननदोई की भी गई जान
(जी.एन.एस.) ता. 26, कानपुर । मंगलपुर थाना के गढिय़ा सिकन्द्रा गांव में सेंगुर नदी में डूबने से महिला व बचाने नदी में कूदे उसके ननदोई रामलखन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को पानी से निकलवाया। गढिय़ा सिकन्द्रा गांव निवासी सोनू के घर तीन दिनों पूर्व उसका 30 वर्षीय मौसेरा बहनोई राजेन्द्र उफऱ् रामलखन पुत्र कुंवर सिंह निवासी हरिया फिरोजाबाद