पार्वती नदी में अचानक उफान आने से टापू पर फंसी दर्जनभर महिलाओं को रेस्क्यू किया
बारां (G.N.S)। जिले में गुगलहेड़ी गांव के समीप पार्वती नदी के टापू पर सोमवार शाम से फंसी दर्जन भर महिलाओं को मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया। इस दौरान बारां तहसीलदार प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बारां जिले सहित मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है। जिस कारण सोमवार को बारां सदर थाना क्षेत्र के गुगलहेड़ी गांव के