पावन कुंभ का प्रारंभ….राजनितिक कुंभ का इन्तजार…!
(जी.एन.एस) ता.15 संगम तीर्थ प्रयागराज में मकरसंक्रांति से संतो के शाही स्नान के साथ पावन कुंभ मेले का प्रारंभ हो गया है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद कई श्रद्धालुओ ने पवित्र नदी में डुबकी लगाकर अपने आप को पावन किया। इस कुंभ मेले में करीब 12 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिये प्रयागराज आयेंगे। हिन्दू धर्म में कुंभ मेले का एक अनोखा महत्व है। उसी तरह लोकतंत्र में भी चुनावरुपी कुंभ