पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन बैकफुट पर अब प्रदेश के अनमीटर्ड किसानों को मिलेगा न्याय
जीएनएस,ता 11 मार्च लखनऊ। प्रदेश के हजारों अनमीटर्ड किसानों से सभी बिजली कम्पनियों द्वारा नियामक आयोग द्वारा तय टैरिफ से भिन्न नारमेटिव आधार पर पूरे प्रदेश में करोड़ों रूपया अधिक वसूली के मामले में नियामक आयोग द्वारा गठित जांच समिति की बैठक में लिये गये सख्त फैसले के बाद पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन बैकफुट पर आ गया और अन्ततः पावर कार्पोरेशन की प्रबन्ध निदेशक सुश्री अपर्णा यू. द्वारा सभी कम्पनियों के