पिंक लाइन पर चालक रहित मेट्रो का ट्रायल शुरू
(जी.एन.एस) ता 23 नई दिल्ली पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर मजलिस पार्क से धौला कुआं स्थित दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन के बीच चालक रहित मेट्रो का ट्रायल शुरू हो गया। इस लाइन पर दिसंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। सबसे पहले मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इसके बाद अगले साल मार्च में साउथ कैंपस