पिकप भवन अग्निकांड की जांच कर रही गुजरात की फॉरेंसिक टीम
लखनऊ। प्रदेशीय इंडस्ट्यिल एंव इंवेस्टमेंट कारपोरेशन आफ यूपी लिमिटेड (पिकप) में तीन जुलाई की शाम हुआ अग्निकांड मामले की जांच करने रविवार को गुजरात की फॉरेंसिक टीम राजधानी पहुंची। टीम हाथ में एक डायरी लेकर आइजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ पिकप भवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि साजिश के तहत लगी इस आग की जांच बंद कमरे में की जा रही है। भवन के सभी