पिकप व ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की दर्दनाम मौत, एक घायल
एनएच 28 गनौली प्राथमिक विद्यालय कें पास हुआ दर्दनाक हादसा दुर्घटना कें लगभग आधा घंटें बाद पहुंची एम्बूलेंस व इलाकाई पुलिस रूदौली-फैजाबाद। लखनऊ -गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गनौली कें सामनें बुधवार की सुबह तीन तेज रफ्तार वाहनों की भीषण टक्कर में छोटा डाला में सवार सब्जी व्यापारी व चालक समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौंत हों गयी जबकि एसयूवी का चालक