पिछली सरकारों का कूड़ा हमने साफ कियाः योगी
जीएनएस,25 जनवरी लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि पिछली सरकारों के पाप का कूड़ा हम साफ कर रहे हैं। उघ्न्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मण्डियों में सफाई और पुताई हुई है। हमारी सरकार ने मण्डियों में सफाई अभियान चलाया गया था जिसमें 77 टन कूड़ा निकला था जो पिछली सरकारों के पाप का था और उसी के बोझ तले किसान दबते