पिछले दो दिन में पानीजन्य रोगों में हुई बढोतरी, दो हफ्तों में 1171 तक पहुंची संख्या
(जी.एन.एस) ता.18 रविन्द्र भदौरिया अहमदाबाद गुजरात में पिछले कई दिनों से गरमी की मार झेल रहे लोगों को अब बारिश की वजह से शातिं मिली है तो दुसरी तरफ मौसम की पहली बारिश के पड़ते है पानीजन्य रोगों में बढो़तरी दिखाई दे रही है । पिछले दो दिन से पानीजन्य रोगों में दस्त-उल्टी, पीलिया, टाइफाइड, मलेरिया, जहरी मलेरिया लोगों में फेल गया है जिसकी वजह से अस्पताल भरे पड़े है।