पिटबुल ब्रीड की डॉगी ने रेकॉर्ड 21 पिल्लों को दिया जन्म
(जी.एन.एस) ता. 21 बेंगलुरु अमेरिकी पिटबुल टेरियर प्रजाति की एक डॉगी ने रेकॉर्ड 21 बच्चों को जन्म दिया। इस मदर डॉग का नाम ईवा है जो स्थानीय लोगों के लिए सिलेब्रिटी बन चुकी है। इनके मालिक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु निवासी एक बिजनसमैन सतीश एस एक डॉग ब्रीडर भी हैं। उनके घर पर ही ईवा ने 15 जून को 36 घंटों के अंदर एक के बाद एक 21 बच्चों को