पिता की अथक मेहनत का नतीजा है शुभमन गिल की सफलता
(जी.एन.एस) ता 05 चंडीगढ़ उन्होंने कभी प्रफेशनल क्रिकेट नहीं खेला लेकिन लखविंदर सिंह किसी खेल के बारे में किसी भी कोच जितनी ही जानकारी रखते हैं। लखविंदर खुद भी क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन अवसरों की कमी के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए। पिता की आंखों में पलता सपना बेटे, शुभमन गिल, ने पूरा किया। लखविंदर अपने बेटे के पहले कोच हैं। अब भी अंडर-19 विश्व कप के प्लेयर