पिता की मौत भी नहीं हिला सकी इस खिलाड़ी का जज्बा, दुनिया के सामने पेश की मिसाल
(जी.एन.एस) ता. 07 उत्तर प्रदेश के देवरिया की चिंता यादव ने जमशेदपुर रन-ए-थॉन में दस किलोमीटर का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस खिताब को अपने नाम करने के लिए चिंता ने खूब मेहनत की। चिंता की इस मेहनत के पीछे एक ऐसा दर्द है, जिससे शायद ही उन्हें कभी आराम मिले। हां, वक्त जरूर इस घाव पर मरहम लगाने का काम कर सकता है, लेकिन इस दर्द की