पिता घोड़ागाड़ी पर माल ढोते हैं, बेटी टीम इंडिया की कैप्टन बनी
(जी.एन.एस) ता. 17 बहादुर बेटी को सलाम, पिता घोड़ागाड़ी पर माल ढोते हैं और बेटी ने टीम इंडिया की कैप्टन बनकर उनका सिर फक्र से ऊंचा कर दिया। जानिए कौन हैं ये होनहार… बात हो रही है, भारतीय महिला हॉकी टीम की फास्ट फॉरवर्ड प्लेयर रानी रामपाल की, जिन्हें नए हेड कोच हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत की 18 सदस्यीय